Homeन्यूज़DSLR की हो गई छुट्टी! भारत में 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ...

DSLR की हो गई छुट्टी! भारत में 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, पाएं तगड़ा डिस्काउंट भी

Realme 11 Pro Series 5G Phone Launched In India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Realme 11 Pro+ 5G में एक महत्वपूर्ण विशेषता है कि इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा और 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले शामिल है। कंपनी ने Realme 11 Pro 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जबकि 11 Pro+ 5G को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। यहाँ आपको इस फोन के बारे में सबकुछ विस्तार से बताया जाएगा।

Realme 11 Pro 5G की कीमत और फर्स्ट सेल

Realme 11 Pro 5G (Realme 11 Pro Series 5G) की पहली सेल 16 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। सेल में ICICI और HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 1500 रुपये की छूट प्राप्त होगी।

  • 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपए
  • 8GB+256GB की कीमत 24,999 रुपए
  • 12GB+256GB की कीमत 27,999 रुपए

Realme 11 Pro+ 5G की कीमत और फर्स्ट सेल

Realme 11 Pro+ 5G (Realme 11 Pro+ 5G) की पहली सेल 15 जून को दोपहर 12 बजे से होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। सेल के दौरान ICICI और HDFC बैंक कार्ड पर 1500 रुपये का तत्काल छूट मिलेगा।

  • 8GB+256GB की कीमत 27,999 रुपए
  • 12GB+256GB की कीमत 29,999 रुपए

Realme 11 Pro 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

Display: Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G में 120Hz डिस्प्ले के साथ कर्व्ड 6.7-इंच FHD+ 10-बिट स्क्रीन है।
Processor: हैंडसेट 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिप और माली जी68 जीपीयू के साथ आते हैं। गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए यह हाइपरइंजिन के साथ आता है।
Color: फोन सनराइज बेज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Camera: रियलमी 11 प्रो+ में 200MP का Samsung ISOCELL HP3 SuperOIS प्राइमरी सेंसर है। वहीं रियलमी 11 प्रो 5G में 100MP OIS प्राइमरी लेंस है। इसमें मून मोड भी है। यह टॉप-एंड मॉडल सुपर नाइटस्केप मोड, स्टारी प्रो मोड जैसी सुविधाएं मिलती है। सेल्फी के लिए प्रो में 16MP और Pro Plus में 32MP का लेंस है।
Software: स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता हैं।
Battery: दोनों फोन में अलग-अलग चार्जिंग स्पीड के साथ 5,000mAh की बैटरी है। 11 Pro 5G 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं दूसरी ओर Pro+ 5G ट्रिपल-डिजिट 100W चार्जिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें : OnePlus का पहला Foldable Phone जल्द होगा लॉन्च, जानें लॉन्चिंग डेट और डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Google Pixel Fold: गूगल ने भी लांच किया फोल्डेबल मोबाइल, Video जारी होते ही ख़रीदने को उत्सुक हुए लोग

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments