HomeमनोरंजनAdipurush की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में खाली रहेगी एक सीट,...

Adipurush की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में खाली रहेगी एक सीट, ‘हनुमान जी’ के लिए रखी जाएगी रिजर्व

Seat Reserve for Hanuman Ji: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की रिलीज को अब केवल 10 दिन बाकी है। आज, मंगलवार की शाम को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। प्री-रिलीज इवेंट की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। देश के कई शहरों से फैंस तिरुपति पहुंच रहे हैं। इस बीच, मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। सभी सिनेमाघरों में एक सीट भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी के लिए आरक्षित रखी जाएगी।

रिलीज से पहले इस बड़े ऐलान से फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं। भगवान राम और हनुमान भक्त सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

हनुमान जी के लिए आरक्षित रहेगी 1 सीट

फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 4300 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। थिएटर में चलने वाले सभी शोज में एक सीट पूरी तरह से खाली रखी जाएगी, जो भगवान हनुमान जी को समर्पित होगी। मेकर्स इसके संबंध में कह रहे हैं कि जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां हनुमान जी प्रकट होते हैं, ऐसा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के समय एक सीट विशेष रूप से हनुमान जी के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी।

फिल्म मेकर्स ने कहा

‘जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं. यह हमारा विश्वास है. इस विश्वास का सम्मान करते हुए प्रत्येक थिएटर में जहां प्रभास की राम-अभिनीत ‘आदिपुरुष’ प्रदर्शित की जाती है. एक सीट विशेष रूप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी.’

मेकर्स ने यह भी कहा कि हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में बड़ी भव्यता के साथ निर्मित ‘आदिपुरुष’ को देखना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनेमाघरों में यदि नॉर्मल सीट 250 रुपए की होगी तो वहीं हनुमानजी के बराबर वाली सीट के लिए दर्शकों को दोगुनी रकम चुकानी पड़ेगी। हालांकि, टिकट प्राइस को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

फिल्म 16 जून को हो रही है रिलीज

फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) भारतीय सिनेमा जगत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी देखने को पहले किसी अन्य फिल्म के बारे में नहीं देखा गया है। यह फिल्म 16 जून को विश्वव्यापी रूप से रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) भगवान श्री राम के रोल में और कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने रघुनंदन राम की महागाथा पर आधारित किया है।

ये भी पढ़ें : Adipurush Star Cast Fees: प्रभास से लेकर कृति सेनन समेत जानिए ‘आदिपुरुष’ की पूरी स्टार कास्ट की फीस

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments