Homeन्यूज़पति की मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, रिक्शा चलाकर कर...

पति की मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, रिक्शा चलाकर कर रही बच्चों की परवरिश, आनंद महिंद्रा हुए कायल

Paramjit Kaur Inspirational Story: भले ही इस दुनिया के लोग औरत को कमजोर समझते हैं, लेकिन महिलाओं ने हर बार अपनी काबिलियत और हिम्मत के दम पर मुश्किल से मुश्किल जंग जीतकर नई मिसाल कायम की है। ऐसे में सोशल मीडिया पर परमजीत कौर (Paramjit Kaur) नामक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ई-रिक्शा चलाते हुए दिखाई दे रही हैं।

पति की मौत के बाद भी परमजीत नहीं हारी हिम्मत

पंजाब में रहने वाली परमजीत कौर के पति का निधन कुछ समय पहले हुआ था, जिसके बाद परिवार का खर्च चलाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी। ऐसे में परमजीत कौर ने ई रिक्शा चलाना शुरू कर दिया, ताकि वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके।

भारतीय बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा परमजीत कौर के इस हौंसले से काफी प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर परमजीत कौर की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी कहानी दुनिया के सामने रखी। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि परमजीत कौर पंजाब में हमारी पहली महिला ट्रियो कस्टमर हैं, अपने पति को खोने के बाद वह अकेली कमाने वाली बन गई हैं। उन्होंने दिखाया है कि बाधाओं के खिलाफ कैसे लड़ा जा सकता है।

आनंद महिंद्रा के ट्वीट को कई यूजर्स ने रिट्वीट किया है, जबकि कई लोगों ने परमजीत कौर के हौंसले और हिम्मत की तारीफ की है। एक महिला मुश्किल हालातों से लड़ते हुए अपने बच्चों व
परिवार का खर्च कैसे पूरा करती है, इस बात को परमजीत कौर जैसे महिलाएं दुनिया के सामने लाती हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि परमजीत कौर लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

एक यूजर ने लिखा,

‘समय और हालात कुछ भी करा सकती है. लेकिन वो जिस हिम्मत से अपना भरण पोषण कर रही है. वो एक अच्छी चीज है. मेहनत कभी खराब नहीं जाती. कुछ ना कुछ सिखाती है.’ जबकि, एक अन्य यूजर लिखा, ‘महान! बाधाओं का सामना करने वाली सभी महिलाओं के लिए एक आदर्श. इच्छा शक्ति के साथ खुद पर विश्वास ने उन्हें एक अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. भगवान उस पर कृपा करें”

“परमजीत समाज के लिए एक मिसाल हैं”


गांव की 5वीं पास महिला ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, ‘अम्मा की थाली’ से देश-दुनिया में है मशहूर

ये भी पढ़ें: पति ने छोड़ा तो खुद ई-रिक्शा चलाने लगी महिला, बच्चों को बनाना चाहती है डॉक्टर-इंजीनियर

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments