Homeबॉलीवुडजवान रहने के लिए सांप का खून पीते है कमेंट पर अनिल...

जवान रहने के लिए सांप का खून पीते है कमेंट पर अनिल कपूर ने फैंस को दिया ‘झकास’ जवाब

आए दिन हम किसी न किसी वजह से किसी न किसी स्टार के ट्रोल होने की खबरें सुनते रहते हैं। उनमें से एक अनिल कपूर (Anil Kapoor) थे, जिन्होंने अरबाज खान के टॉक शो पिंच (Pinch) के हालिया एपिसोड में कुछ टिप्पणियों पर बेहतरीन तरीके से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किये।

कहते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ लोगों के चेहरे से रौनक चली जाती है, लेकिन बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) के मामले में ये बात गलत साबित होती है। वे हिंदी सिनेमा के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं। जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही, वो और ज्यादा जवान लगने लगे हैं। जिस वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी फिटनेस की चर्चा होती रहती है। हाल ही में अनिल ने अरबाज खान के टॉक शो Pinch में शिरकत की। साथ ही वहां पर उन्होंने अपनी फिटनेस से जुड़े कई राज खोले।

वास्तव में देश जानना चाहता है कि अनिल कपूर 60 के दशक में भी इतने युवा और फिट कैसे हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि अनिल अपने वर्कआउट से अलग फिट रहने के लिए जीवन में कुछ अजीबोगरीब चीजें कर रहे होंगे।

अभिनेता अरबाज खान के टॉक शो पिंच(Pinch) में अतिथि थे। शो के एक सेगमेंट के दौरान, अरबाज खान ने अनिल कपूर को अनुभवी अभिनेता के लुक पर टिप्पणी करते हुए ट्रोल्स की वीडियो क्लिपिंग दिखाई। एक व्यक्ति ने टिप्पणी की,

मुझे लगता है वो किसी प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं।

दूसरे शख्स का मानना था कि:

“उन्हें ब्रह्मा जी का वरदान मिला है।”

इसके बाद तीसरे शख्स ने तो सारी हदें पार कर दी। उनसे कहा कि:

“अनिल कपूर जवान रहने के लिए सांप का खून पीते हैं, यही उनकी फिटनेस का राज है।”

Anil Kapoor/Instagram

हालांकि अनिल ने इन प्रतिक्रियाओं का बुरा नहीं माना। उन्होंने मजाक में अरबाज से पूछा कि क्या ये सवाल सही के हैं या आप लोगों ने पैसे देकर उन्हें ऐसा कहने को कहा है। इस पर अरबाज ने उन्हें आश्वासन दिया कि ये सब टिप्पणियां सही हैं।

“मैंने बहुत कुछ प्राप्त किया है, ऊपर वाला मेरे ऊपर मेहरबान था। उसने हर चीज से मुझे नवाजा है। हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है, लेकिन मैं भाग्यशाली रहा हूं। मुझे लगता है कि हर किसी के पास दिन में 24 घंटे होते हैं, अगर आप दिन में एक घंटा भी अपना ख्याल नहीं रख सकते हैं तो क्या बात है।”

अनिल कपूर ने एक और ट्रोल पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्हें और उनकी बेटी सोनम कपूर को ‘बेशर्म’ कहा गया,

“अगर उन्होंने ऐसा कमेंट किया है तो वो शायद बुरे मूड में थे, या दुखी थे! (If the person has commented like this, then they must either be in a bad mood or upset)”

indiatvnews

अनिल ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के दौरान एक स्टार का आकर्षण नहीं होने के कारण हुई आलोचना पर भी खुल कर बात की। अभिनेता ने कहा,

“मैं इसे एक तारीफ के रूप में लेता था, लोग मेरी तुलना संजीव कुमार से करते थे, और मैं इस बात से खुश हो जाता था कि वे मेरी तुलना हमारे देश के सबसे महान अभिनेता से कर रहे हैं। उस समय लोगों का नजरिया अलग था। मेरे समकालीनों की पहली फिल्में मेरी पहली फिल्म की तुलना में बहुत अधिक सफल रहीं, मशाल भी अच्छी तरह से काम नहीं किया, लेकिन मेरे काम की सराहना की गई, इस प्रकार मुझे और अधिक काम मिलता था। ऐसे लोग थे जो मुझसे कहते थे कि मैं एक स्टार की तरह नहीं दिखता, इसलिए मैं उनसे कहता था कि मुझे सुधार करने दो, जहां मेरी उपस्थिति की बात है या मेरी शारीरिकता की बात है।”

dnaindia

वह ऐसा व्यक्ति है जो मानता है कि हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है और अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो वह अपने दर्शकों के साथ धोखा कर रहा है।

पूरा इंटरव्यू नीचे देखें:

ये भी पढ़ें : घर की दीवार पर ‘सीलन’ के लिए ट्रोल होने के बाद ऋतिक रोशन ने फैंस को दिया शानदार जवाब

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments