Homeबॉलीवुडबॉलीवुड के इन 5 स्टार्स ने अनाथ बच्चों को लिया गोद, आज...

बॉलीवुड के इन 5 स्टार्स ने अनाथ बच्चों को लिया गोद, आज जी रहे हैं शानदार जिंदगी

Bollywood stars adopted orphan children – बॉलीवुड फिल्में और उनमें काम करने वाले एक्टर्स की लाइफ हमेशा आम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है, जिसकी वजह से फैंस अपने फेवरेट सितारों के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं। लेकिन फिल्मी पर्दे पर किरदार निभाने वाले एक्टर्स की असल जिंदगी बहुत ही अलग होती है, जिसकी वजह से उन्हें भी अपने जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में कुछ स्टार्स शादी नहीं करते हैं, तो कुछ बिना शादी के लिव-इन में रहने लगते हैं। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने समाज की परवाह न करते हुए अनाथ और बेसहारा बच्चों को गोद लेकर उन्हें नया जीवन प्रदान किया है।

1. रवीना टंडन (Raveena Tandon)

अनाथ बच्चों को गोद लेकर उन्हें एक सुनहरा जीवन देने वाले एक्टर्स की लिस्ट में रवीना टंडन का नाम सबसे पहले आता है, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में दो अनाथ बच्चियों को गोद लेने का साहस दिखाई था।

रवीना टंडन उस वक्त अपने करियर की बुलंदियों पर थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने दो अनाथ बच्चियों की परवरिश करने का फैसला किया जबकि इसका असर उनके करियर पर भी पड़ सकता था। साल 1995 में रवीना टंडन ने सिंगल मदर के रूप में पूजा और छाया नामक दो बच्चियों को गोद लिया था।

इसके बाद रवीना ने साल 2004 में बिजनेस मैन अनिल थडानी से शादी कर ली, जिसके बाद उनके 2 बच्चे हुए। हालांकि इसके बावजूद भी रवीना ने अपने गोद ली बच्चियों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया और चारों बच्चों की परवरिश अच्छी तरह से की, रवीना की एक गोदी ली हुई बेटी की शादी भी कर चुकी हैं।

indiatv

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

आमतौर पर किसी भी अविवाहित लड़की के मां बनने या कहलाने पर समाज उसके ऊपर तरह तरह के इल्जाम लगाने से बिल्कुल पीछे नहीं हटता है, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने समाज की रूढ़िवादी सोच को आइना दिखाने का काम किया है।

सुष्मिता सेन ने साल 1994 में महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू किया। हालांकि सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की और 25 साल की उम्र में अविवाहित होते हुए बच्ची को गोद लेने का फैसला किया था।

इस तरह सुष्मिता सेन ने लोगों की रूढ़िवादी सोच को चुनौती दी और साल 2000 में एक अनाथ बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने रिनी सेन रखा। इसके बाद साल 2010 में सुष्मिता ने तीसरी बेटी को गोद लेते हुए उसका नाम अलिशा सेन रखा।

सुष्मिता सेन ने अब तक शादी नहीं की, लेकिन वह अकेले 2 बेटियों को परवरिश करके सिंगल मदर की पहचान बनाए हुए हैं। सुष्मिता अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें दुनिया के सामने लाने से बिल्कुल भी परहेजन नहीं करती हैं, क्योंकि उनके लिए उनकी बेटियां ही सबकुछ हैं।

amarujala

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी करियर में एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्में की हैं, जिसकी वजह से फैंस आज भी उनके गानों पर थिरकते हुए नजर आते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डांस के दीवाने मिथुन दा ने एक अनाथ बच्ची को गोद लिया था, जबकि उस वक्त घर में बेटियों के पैदा होने पर मातम मनाया जाता था।

दरअसल साल 1979 में मिथुन चक्रवर्ती ने योगिता बाली से शादी की थी, जिसके बाद इस कपल ने तीन बेटों को जन्म दिया। लेकिन मिथुन और योगिता को एक बेटी की चाहत थी, लिहाजा उन्होंने एक अनाथ बच्ची को गोद ले लिया। मिथुन और योगिता ने उस बच्ची को दिशानी चक्रवर्ती नाम दिया और अपने सगे बच्चों की तरह दिशानी की परवरिश कर उसे माता- पिता का प्यार दिया

masala

सन्नी लियोन (Sunny Leon)

भारत में सन्नी लियोन को एक बेहतर और छवि के साथ नहीं देखा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पोर्नस्टार के रूप में की थी। लेकिन बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद सन्नी ने अपनी एक अलग छवि बनाने में सफलता हासिल की, जिसके चलते उनके फैंस की संख्या लाखों में है।

सन्नी लियोन ने साल 2017 में एक बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम निशा है। निशा की त्वचा का रंग सांवला है, जिसकी वजह से कई कपल्स ने उसे गोद लेने से इंकार कर दिया था। लेकिन सन्नी ने निशा को गोद लेकर उसे एक नई और बेहतरीन जिंदगी दी है, जबकि वह एक अच्छी मां भी हैं। सन्नी लियोन के दो जुड़वा बेटे भी है, जो हमेशा निशा के साथ ही नजर आते हैं।

assettype

नीलम कोठारी (Neelam Kothari)

नीलम कोठारी बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं, जिन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि नीलम कोठारी ने साल 2013 में एक बच्ची को गोद लिया था, जो उस वक्त महज 2 साल की थी।

नीलम ने उस बच्ची का नाम अहाना रखा है, जिसे वह बहुत प्यार करती हैं। कई बार नीलम को अपनी बेटी अहाना के साथ वक्त बिताते हुए स्पॉट किया जाता है, जबकि इन दोनों मां बेटी के बीच बहुत ही स्ट्रॉंग बॉंडिंग देखने को मिलती हैं। आपको बता दें कि नीलम ने साल 2011 में समीर सोनी से शादी की थी, लेकिन इस कपल का अपना कोई बच्चा नहीं हो पाया था।

bollywoodshaadis

ये भी पढ़ें : 10 सेलिब्रिटीज (Celebrities) जिन्होंने परिवार शुरू करने के लिए शादी नहीं की

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments