Homeन्यूज़2 हजार का नोट दो, 2,100 का सामान लो, इस दुकानदार के...

2 हजार का नोट दो, 2,100 का सामान लो, इस दुकानदार के इस अनोखे ऑफर ने जीत लिया सबका दिल

2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लेने से आम आदमी से लेकर दुकानदार तक का सिरदर्द बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद, कुछ लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अनोखे उपाय अपना रहे हैं। दिल्ली के एक दुकानदार ने 2,000 रुपये के नोट देकर अपनी दुकान से 2,100 रुपये के सामान की खरीदारी के ऑफर दिया है। इस ऑफर ने आपदा में भी व्यापार को बढ़ाने का एक नया अवसर प्रदान किया है और सोशल मीडिया पर लोग इस बंदे की तारीफ कर रहे हैं।

असल में, ट्विटर यूजर सुमीत अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा की है। फोटो में एक दुकान के शीशे पर हाथ से लिखी गई एक पोस्टर दिखाई दे रहा है। पोस्टर पर लिखा है, “2,000 रुपये का नोट दीजिए और 2,100 का सामान पाइए”। इसके साथ ही, पोस्टर पर 2 दो हजार रुपये के दो नोट भी लगाए गए हैं। सुमीत अग्रवाल ने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा है, “अगर आप समझते हैं कि आरबीआई (RBI) स्मार्ट है तो जरा दोबारा विचार करें, क्योंकि दिल्लीवाले उससे ज्यादा चतुर हैं। यह आपकी बिक्री बढ़ाने का एक शानदार आइडिया है।”

कितने तेजस्वी लोग हैं

सुमीत अग्रवाल की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है। ट्विटर यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। सुमीत अग्रवाल की इस पोस्ट को अब तक 173 हजार लोग देख चुके हैं। कोई ऑफर देने वाले दुकानदार को अर्थशास्त्री बता रहा है तो कोई इसे आपदा में अवसर बता रहा है। हितेंद्र नाम यूजर ने लिखा, “अवसर को भुनाना ही बिजनेस सेंस है।” प्रशांत ने लिखा, “आपदा में अवसर देखना।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “सेल बढ़ाने की शानदार कैंपेन।”
एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया,

“महात्मा गांधी ने सोचा भी नहीं होगा कि मीट शॉप में उनकी वैल्यू बढ़ जाएगी।”

30 सितंबर तक बदल सकते हैं अपने 2000 के नोट

आरबीआई (RBI) ने 2 हजार रुपये को नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है। राहत की बात यह है कि तुरंत प्रभाव से 2000 रुपये नोट अवैध नहीं हुए हैं। जिनके पास 2,000 रुपये के नोट हैं, वो 30 सितंबर, 2023 तक दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं। इसका अर्थ है कि आप भी लगभग 4 महीने तक 2,000 रुपये नोट को या तो बदलवा सकते हैं या फिर अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। दो हजार के नोट बैंकों और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदले और जमा किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करेगा RBI, जानिए आपके पास पड़े नोट का क्या होगा

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments