Homeज्ञानपढ़े लिखे लोग भी शायद नही जानते TRAIN की फुल फ़ॉर्म, 1...

पढ़े लिखे लोग भी शायद नही जानते TRAIN की फुल फ़ॉर्म, 1 प्रतिशत स्मार्ट लोग ही जानते है सच्चाई

Full Form of Train: इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने ट्रेन में सफर नहीं किया हो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन का फुल फॉर्म भी होता है। हो सकता है कुछ लोग को पता हो, लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें इसका जवाब नहीं पता होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं क्या होता है ट्रेन का फुल फॉर्म।

क्या होता है Train का फुल फॉर्म?

कुछ लोग ट्रेन को रेल गाड़ी भी कहते हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि ट्रेन का फुल फॉर्म ट्रेन होता है। हालांकि, Train का पूरा नाम Tourist Railway Association Inc होता है। यह भी बताया जाना चाहिए कि ट्रेन शब्द का उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा से नहीं, बल्कि फ्रेंच भाषा से हुआ है। इसका मतलब खींचना होता है। अब आपको ट्रेन का फुल फॉर्म पता चल गया। इसलिए, अगर कोई आपसे ट्रेन का पूरा नाम पूछे, तो आप उसका जवाब आसानी से दे सकते हैं। इसके अलावा, रेलवे से जुड़े बहुत सारे शब्द होते हैं, जिनके पूरा नाम आपको पता नहीं होता होगा।

जी हाँ, रेलवे से संबंधित कई और शब्द हैं जिनका फुल फॉर्म लोगों को नहीं पता होता है। कुछ उन्हें नहीं पता होता है क्योंकि वे एक विशेष डोमेन से संबंधित होते हैं और कुछ अन्य शब्द तकनीकी होते हैं। कुछ उपयोगी शब्दों के फुल फॉर्म हैं:

  1. IRCTC: Indian Railway Catering and Tourism Corporation
  2. RPF: Railway Protection Force
  3. RRB: Railway Recruitment Board
  4. DRM: Divisional Railway Manager
  5. TC: Ticket Collector
  6. TTE: Traveling Ticket Examiner
  7. LHB: Linke Hofmann Busch (a type of railway coach)
  8. ICF: Integral Coach Factory

ये भी पढ़ें : Train Knowledge: जाने ट्रेन के पिछले डिब्बे पर क्यों लिखा होता है X या LV
रेल की पटरी या प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, यही नहीं ये भी है सजा का प्रावधान

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments