Homeप्रेरणाकिसान ने 20 लाख रुपए खर्च करके बनवाया खूबसूरत बर्ड हाउस, 10...

किसान ने 20 लाख रुपए खर्च करके बनवाया खूबसूरत बर्ड हाउस, 10 हजार से ज्यादा पक्षियों को मिला घर

भारत में गर्मी और बरसात का मौसम सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जीव जंतुओं और पक्षियों के लिए भी बहुत ही मुश्किल भरा रहता है, जहां उन्हें तपती गर्मी के साथ साथ रहने के लिए सही ठिकाना भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में कई लोग पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए छतों पर पानी रख देते हैं, जबकि कुछ लोग छतों पर बाजरा और अनाज डाल देते हैं।

लेकिन पक्षियों को खाने पीने के साथ साथ रहने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है, क्योंकि पेड़ों की निरंतर कटाई और शहरों के विस्तार की वजह से उनके पास घोंसला बनाने के लिए पर्याप्त जगह और साधन मौजूद नहीं हैं। ऐसे में भगवानजी भाई नामक एक व्यक्ति ने 20 लाख रुपए खर्च करके पक्षियों के खूबसूरत आशियाना बनवाया है, जिसमें सैकड़ों परिंदे सुरक्षित रह सकते हैं।

20 लाख खर्च करके बनाया बर्ड हाउस

गुजरात के राजकोट में स्थित नवी सांकली गांव से ताल्लुक रखने वाले भगवानजी भाई का पूरा नाम भगवानजी भाई मोहन भाई रूपापारा है, जो हमेशा से पक्षियों से प्रेमी रहे हैं। ऐसे में उन्हें बरसात, आंधी तूफान और बदलते मौसम में पक्षियों के घरों यानि घोंसलों की चिंता सताती थी, जिसे हल करने के लिए उन्होंने विशालकाय घोंसला बनाने का फैसला किया।

इसके लिए 75 वर्षीय भगवानजी भाई ने नवी सांकली गांव में 140 फीट लंबा और 40 फीट ऊंचा बर्ड हाउस तैयार करवाया, जिसे बनाने के लिए उन्होंने अपनी जमा पूंजी में से 20 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। इस बर्ड हाउस को उन्होंने शिवलिंग का आकार दिया है, जो तेज बारिश, आंधी और तूफान की स्थिति में स्थिर खड़ा रहेगा और उसके अंदर मौजूद पक्षियों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Image Source: Dainik Bhaskar

स्पेशल मटको से तैयार हुआ है ये पक्षियों का घर

इस बर्ड हाउस को बनाने के लिए 2,500 मटकों का इस्तेमाल किया गया है, जिनका मुंह बाहर की तरफ खुला है और पक्षी आसानी से उसके अंदर प्रवेश कर सकते हैं। भगवानजी भाई पेशे से किसान हैं और अपनी 100 एकड़ की जमीन पर खेती करते हैं, इसलिए वह हमेशा प्रकृति और पक्षियों से जुड़े हुए रहते हैं।

Image Source: Dainik Bhaskar

रोजाना 50-60 किलो दाना पक्षियों को खिलाते है

भगवानजी भाई रोजाना पक्षियों को खिलाने के लिए 50 से 60 किलोग्राम दाना खरीदते हैं, जिसे वह बर्ड हाउस के आसपास बिखर देते हैं। इस बर्ड हाउस को बनवाने के लिए भगवानजी भाई ने ग्राम पंचायत से जमीन मांगी थी, जिसके बाद साल 2021 में उन्होंने इस विशालकाय परिंदों के घर की नींव रखी।


यह पहली बार नहीं है जब भगवानजी भाई ने इस तरह का सराहनीय काम किया है, बल्कि इससे पहले वह अपने गांव में एक शिव मंदिर का भी निर्माण करवा चुके हैं। उन्होंने बर्ड हाउस बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मटकों को स्पेशल ऑर्डर देकर बनावाया था, जो गर्मी के ठंडे और ठंडी में गर्म रहते हैं।

ऐसे में यह कहा सकता है कि भगवानजी भाई ने इंसानियत की अद्भुत मिसाल पेश की है, जिन्होंने बेजुबान पक्षियों के लिए न सिर्फ सुरक्षित घर का इंतजाम किया है बल्कि उन्हें रोजाना पेटभर भोजन भी मुहैया करवाते हैं।

abplive

ये भी पढ़ें : 30 साल में 3 लाख पौधे लगा चुका हैं ये बस कंडक्टर, ग्रीन हीरो के नाम से मशहूर

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments