Homeज्ञानइस्तेमाल की हुई चायपत्ती से बना सकते है बेहतरीन खाद, जानिए बनाने...

इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से बना सकते है बेहतरीन खाद, जानिए बनाने का तरीका

How To make Tea Leave Fertilizer: हम किचन में कई ऐसी चीजों को वेस्ट समझकर फेंक देते हैं। जबकी उनको दुबारा से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। ऐसें मे आज हम आपको चायपत्ती को दोबारा से इस्तेमाल करने के बारे में बताने जा रहे हैं। आप चायपत्ती से फर्टिलाइजर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं चायपत्ती से खाद (chai patti fertilizer) बनाने का आसान तरीका। ताकि आप भी इसे फेंकने से पहले दस बार सोचेंगे।

पौधों के लिए चाय पत्ती से बने खाद के फायदे

चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम के मात्रा पायी जाती है। यह पौधों के लिए संतुलित एनपीके (NPK) खाद का कार्य करती है। इसके साथ ही, ऑर्गेनिक चाय पत्ती की खाद में टेनिन (Tannin) नामक एसिड मौजूद होता है, जो पौधों को बीमारियों से लड़ने की क्षमता और ताकत प्रदान करता है। इस खाद का प्रयोग करने से मिट्टी का पीएच अम्लीय बनाया जा सकता है। यह खाद बिल्कुल मुफ्त है और घर पर आसानी से बनाई जा सकती है। चाय पत्ती की खाद पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती है, इसलिए इसके उपयोग से पौधों को कोई नुकसान नहीं होता। इस खाद का उपयोग करने से मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ती है और मिट्टी की संरचना में सुधार होता है। इसके अलावा, चाय पत्ती की खाद पौधों के फूलों और फलों की मात्रा और गुणवत्ता को बढ़ाती है।

herzindagi

चायपत्ती से खाद बनाने का तरीका

Fertilizer of tea खाद बनाने से पहले चाय पत्ती को अच्छे से धो लेना चाहिए, ताकि इस्तेमाल की गयी चायपत्ती में उपस्थित दूध व चीनी निकल जाए, जिससे बाद में पौधों में इस्तेमाल करने से पौधों को कोई नुकसान न पहुंचे, क्योंकि चायपत्ती में उपस्थित चीनी से पौधे में चींटी लग सकती हैं। फिर इसे मिट्टी के घड़े में डालें। घड़े में थोड़े छेद कर सकते हैं जिससे हवा का आवागमन हो। घड़े को ढक्कन से ढक दें और उसे ऐसी जगह रखें जहाँ धूप न पड़े और न बारिश में भीगे। रोज़ाना चाय पत्ती को पानी से धोकर निचोड़कर इसमें डालें। जब एक घड़ा भर जाए, तो इसे साइड में रखकर दूसरे घड़े में चाय पत्ती डालें। लगभग ढाई-तीन महीने बाद चाय पत्ती से खाद बन जाएगी। खाद को सूखा सकते हैं और उसे मिट्टी में मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।

इन कामों में के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल (How To Use Leftover Tea Leaves)

  • आप इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को धोकर पानी को निचोड़कर धूप में दो दिनों तक सुखाएं। जब चायपत्ती पूरी तरह से सूख जाए, तो इसे सीधे मिट्टी में मिलाकर पौधे की जड़ों में दाल सकते है।
  • आप उबाले हुए चाय पत्ती को ठंडा होने के बाद जख्मों पर मलने के लिए इस्तेमाल करके जख्मों को ठीक कर सकते हैं। इससे घाव जल्दी भरेंगे।
  • बची हुई चायपत्ती को एक बर्तन में उबालकर डिशवॉश पाउडर के साथ मिलाएं और इस मिश्रण का उपयोग करके चिपचिपे डिब्बों को साफ करें। यह नुस्खा डिब्बों को अच्छे से धोने में मदद करेगा और आप देखेंगे कि डिब्बे चमकने लगेंगे।
  • चाय पत्ती का उपयोग करके आप बची हुई चायपत्ती को एक बर्तन में उबालकर डिशवॉश पाउडर के साथ मिलाएं और इस मिश्रण का उपयोग करके गैस के बर्नर को साफ करें। कुछ समय बाद आप देखेंगे कि बर्नर चमक उठेगा।

ये भी पढ़ें : गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाना चाहते है ये चायवाला, प्लास्टिक के बदले फ्री में देता है पौधे

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments