HomeUncategorizedपुराने नोट या सिक्का बेचकर हो सकते हैं मालामाल, होगी इतनी तगड़ी...

पुराने नोट या सिक्का बेचकर हो सकते हैं मालामाल, होगी इतनी तगड़ी कमाई कि गिनते-गिनते निकल जाएगा पसीना

Sell Old Currency: आज के समय में आप अपनी किसी भी चीज को बेचकर पैसा कमा सकते हैं, बस आपके पास उस चीज को बेचने के लिए सही प्लेटफॉर्म और हुनर होना चाहिए। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि आप पुराने नोट और सिक्कों को बेचकर लखपति बन सकते हैं, तो क्या आप हमारी बात पर यकीन करेंगे।

दरअसल देश में कई लोगों को पुराने सिक्के और किसी स्पेशल नंबर वाले नोट को इकट्ठा करने का शौक होता है, जिसके लिए वे नीलामी में ऊंची से ऊंची बोली लगाकर उस सिक्के और नोट को खरीद लेते हैं। ऐसे में अगर आपके पास 786 सीरीज के नंबर वाला नोट या फिर माता की तस्वीर वाला सिक्का है, तो उसे बेचकर आप मालामाल हो सकते हैं।

दरअसल, अगर आपके पास पुराना 500 रुपये का नोट है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। हां, वही नोट जो नोटबंदी के समय बंद हो गया था। बस इस 500 रुपये के नोट पर सीरियल नंबर दो बार प्रिंट हुआ हो या फिर 500 रुपये के नोट का किनारा बाहर निकला हो। ऐसे नोट से आप हजारों रुपये कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : जानिये, नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का क्या हुआ

dnaindia

घर बैठे ऑनलाइन पुराने सिक्के और नोट बेचने का ये है तरीका:

  • इसके लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन एक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा, जहाँ आप नोट या सिक्के की नीलामी कर सकते हैं। जो ग्राहक उस सिक्के या नोट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगा, वह ऑनलाइन बोली लगाएगा और फिर आप अपने हिसाब से ऊंची बोली लगाने वाले व्यक्ति को नोट या सिक्का बेच सकते हैं।
  • इन दुर्लभ पुराने नोट और सिक्के को बेचने के लिए आपको सबसे पहले olx, eBay, Quikr, Coinbazzar मे से किसी भी एक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर अपने आप को बतौर सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा। इसके साथ ही सेलर को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि की सही जानकारी देनी होती है, ताकि जब कोई ग्राहक सिक्के या नोट की तस्वीर देखे तो उसे खरीदने के लिए आपसे सीधा संपर्क कर सके।
  • इसके बाद उस अकाउंट में सिक्के या नोट की तस्वीर दोनों तरफ से क्लिक करके अपलोड करनी होती है। साथ आपको उसकी कीमत भी दर्ज करनी होगी, ताकि ग्राहक यह तय कर सके कि उसे चीज खरीदनी है या नहीं।
  • अब यह वेबसाइट आपके विज्ञापन को ऐसे लोगों तक पहुंचाएगी जो इस पोर्टल पर पुराने बैंक पुराने नोट और सिक्के खरीदना चाहते हैं।
  • जो भी लोग आपके पुराने नोट और सिक्के को खरीदने में रूचि लेंगे, वो आपसे संपर्क करेंगे। इसके बाद आपसे कॉन्टैक्ट करने के बाद खरीददार आपकी मनचाही कीमत पर नोट खरीदने के लिए तैयार है तो आप उसे यह सिक्का उसे बेच सकते हैं।

ये भी पढ़ें : क्यों जारी किया गया था 0 रुपए का नोट, क्या आपने देखी है इसकी तस्वीर

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments