HomeमनोरंजनYoutuber ने अपने जुगाड़ू दिमाग़ से बना डाली एक टायर वाली KTM...

Youtuber ने अपने जुगाड़ू दिमाग़ से बना डाली एक टायर वाली KTM बाइक, लोग कर रहे खूब पसंद

Youtuber builds one wheel KTM bike: आजकल के युवाओं के बीच बाइक्स का खूब क्रेज है। वे अलग-अलग कंपनियों की डिजाइनर और महंगी बाइक्स खरीदने का शौक रखते हैं। यूं तो आज हर तरह की दो पहिया बाइक्स का बढ़ता शौक महसूस किया जा सकता है लेकिन इसी बीच मार्केट में एक पहिया बाइक ने भी दस्तक दे दी है।

जी हां, इस बाइक के निर्माता ने इसे एक पहिया वाली KTM बाइक बनाया है। इस बाइक के अलग-अलग डिजाइन को देखकर लोग इसे अचम्भित हो रहे हैं। इसे देखकर लगता है कि यह एक पहिए वाली बाइक नहीं हो सकती है, लेकिन इसमें एक पहिया होने के बावजूद यह बाइक बहुत ही सुंदर और तेज है। इसके डिजाइन में स्पोर्टी फीचर्स जैसे इंडिकेटर्स, हेडलाइट और ब्रेक लाइट जैसी चीजें शामिल हैं।

thevocalnews

बेहद खास तरीके से तैयार की गई है ये बाइक

क्रिएटिव साइंस (Creative Science) नामक यूट्यूब चैनल के 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इस वीडियो में आप एक पहिया वाली KTM बाइक देख सकते हैं। इस बाइक में सिर्फ एक पहिया है। वैसे तो हमने अबतक दो पहिया वाली बाइक ही देखी हैं।
यह भी पढ़ें :शख्स ने ट्रक को बना दिया चलता फिरता मैरिज हॉल, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, बोले ‘मिलना है मुझे’
यह बाइक एक व्यक्ति द्वारा ही चलाई जा सकती है। यह बाइक बैटरी से संचालित होती है। यह बाइक Yamaha FZ के फ्रेम पर फ्यूल टैंक लगाकर बनाई गई है। हालांकि, अन्य फ्रेम के लिए पाइप का उपयोग किया गया है। बाइक में एमसीबी की सहायता से बाइक को चलाया जा सकता है। यह वन-व्हील बाइक KTM मोटरसाइकिल की तरह दिखती है, जिसमें एक सेल्फ-बैलेंसर सेंसर होता है, जो इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इससे यह वाहन स्वयं संतुलित होता है।

यहाँ देखें वीडियो:

लोग कर रहे है इसके टैलेंट की तारीफ

आप इस वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसे यहां लाखों लोगों ने देखा और पसंद भी किया है। कई यूजर्स ने यहां अच्छी टिप्पणियां भी की हैं। जैसे: “कमाल कर दिया, इस पर राइड करने का मन कर रहा है।” कई लोगों ने प्रश्न भी पूछा है कि इसे कितना चार्ज करना है और इसकी सबसे तेज गति क्या है? किसी अन्य ने लिखा है कि मुझे ये उम्मीद है कि ये KTM बाइक ज्यादा महंगी नहीं होगी और ये रियल KTM की तुलना में आधा ही होगा। लोग यहां बनाने वाले की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहें।

यह भी पढ़ें : एक बिहारी सब पर भारी, शौक के लिए जुगाड़ से WagonR कार को बना दिया हेलीकॉप्टर

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments