Homeन्यूज़बिकिनी पहनकर दिल्ली मेट्रो में सफर करती लड़की की तस्वीर वायरल, आप...

बिकिनी पहनकर दिल्ली मेट्रो में सफर करती लड़की की तस्वीर वायरल, आप भी देखें अनदेखी तस्वीरें

Bikini Girl In Metro:अगर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं तो बिकिनी पहन कर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली लड़की का वीडियो अब तक आपके आंखों के सामने से गुजर ही गया होगा। वीडियो वायरल होने के साथ-साथ सामाजिक बहस का मुद्दा भी बन गया है। सोशल मीडिया दो धड़े में बंटा गया है। कई लोगों ने लड़की को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देना शुरू कर दिया है। इन लोगों ने लड़की के पहनावे की तुलना एक्टर और मॉडल उर्फी जावेद से की है जो अपने पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।

dnaindia

कौन है रिदम छनाना?

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा कर रही एक 19 साल की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखने वाली लड़की का नाम रिदम छनाना है। रिदम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, “अगर मेरे छोटे कपड़े पहनने से परेशानी है तो उनसे भी होनी चाहिए जो मेरी वीडियो बना रहे हैं। मैं किस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं इसकी मुझे पूरी आजादी है। मैं ये पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं न ही फेमस होने के के लिए।

रिदम ने बेबाकी से कहा कि, वो इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं करती की लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। इतना ही नहीं उर्फूी जावेद को लेकर रिदम ने कहा कि वो उन्हें नहीं जानतीं। उन्होंने कहा कि उनके एक दोस्त ने हाल ही में उन्हें उर्फूी जावेद के बारे में बताया। वो कहती हैं कि वो उनके जैसा बनने की कोई कोशिश नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये उनकी जिंदगी है वो जैसा रहना चाहेंगी रहेंगी।

Twitter

लोगों ने क्या कहा?

पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने ट्विटर पर लड़की की कई फोटो शेयर करते हुए लिखा,

“ऐसा लगता है, वो इस सस्ती लोकप्रियता के लिए लंबे समय से ऐसा कर रही है। मिशन पूरा हो गया। सार्वजनिक रूप से इस गलत काम (Public Nuisance) को समर्थन देने के लिए नारीवादियों को बधाई। अब आगे क्या? ऐसे कपड़े स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पार्क, मंदिर या सोसायटी में पहने जाएंगे?”

बरखा त्रेहन नाम की एक महिला ने लिखा,

“दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो। अगर महिला सशक्तिकरण का यह एक उदाहरण है तो दुर्भाग्य है हमारी युवा पीढ़ी की लड़कियां ऐसे सशक्तिकरण का शिकार हो सकती हैं। और यही बेशर्म नारीवादी चाहती/चाहते हैं। मैं इसे सांस्कृतिक नरसंहार कहूंगी।”


भरत सिंह दिवाकर नाम के एक यूजर ने दिल्ली मेट्रो को टैग करते हुए लिखा,

“दिल्ली मेट्रो में खड़ी ये लड़की इस बात की गवाह है कि वायरल होने की भूख इंसान को नंगा होने पर भी मजबूर कर देती है। ये लड़की मेट्रो में पूरे कपड़ों में आई थी लेकिन अंदर आने के बाद इसने कपड़े उतारे और मिशन वायरल पर जुट गई जो सफल हो चुका है। @OfficialDMRC कोई संज्ञान लेंगे आप?”


डीएमआरसी(DMRC) ने जारी किया बयान

वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) का भी बयान आया है। उसने कहा है,

“DMRC उम्मीद करता है कि यात्री सभी सामाजिक शिष्टाचार और नियमों का पालन करें जो समाज में स्वीकार्य हैं। यात्रियों को किसी ऐसी गतिविधि में नहीं पड़ना चाहिए या ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनशीलता का अपमान हो। DMRC के ऑपरेशंस एंड मेंटनेंस एक्ट की धारा-59 के तहत अश्लीलता एक दंडनीय अपराध है। यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो में यात्रा के दौरान शिष्टाचार बनाए रखें।”

ये भी पढ़ें : मेट्रो पर पकड़े गए 9 सबसे अजीबोगरीब लोग जो आपको हॅसने पे मजबूर कर देंगे

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments