Homeज्ञानबच्चों के टिफिन को बनाए पौष्टिक और मजेदार, जानें पूरे हफ्ते का...

बच्चों के टिफिन को बनाए पौष्टिक और मजेदार, जानें पूरे हफ्ते का मैन्यू

Healthy Lunch Box for Kids: समय के साथ इंसान का लाइफ स्टाइल और खानपान का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है, जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए रोजाना टिफिन में कुछ नया पैक करना कई माताओं के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में अक्सर मम्मी इस बात से परेशान रहती हैं कि आखिर बच्चे के टिफिन में ऐसा क्या पैक किया जाए, जिससे उसकी भूख भी मिटा जाए और उसे भरपूर पोषक तत्व भी मिले।

अगर आप भी इसी समस्या का हल ढूंढ रही हैं, तो हम आपको बच्चों के टिफिन का पूरा मैन्यू बताने जा रहे हैं। जिसके तहत आप बच्चे के टिफिन में रोजाना कुछ नया और हेल्थी फूड पैक कर सकती हैं, जिससे बच्चे को खाना खाने में मजा भी आएगा और उसे जरूरी पोषक तत्व भी प्राप्त हो जाएंगे।

सोमवार

हफ्ते की शुरुआत सोमवार से होती है, ऐसे में आप उस दिन बच्चे के टिफिन में ओट्स पैक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप टिफिन में मौसमी फल और ड्राई फ्रूट्स भी पैक कर सकती हैं, जिससे बच्चे को लंच में एक प्रॉपर मील मिल जाता है।

vegrecipesofindia

मंगलवार

मंगलवार को आप बच्चे के टिफिन में बेसन और सब्जियों से बना चीला पैक करके दे सकती हैं, जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ काफी हेल्दी फूड भी होता है। इसके साथ ही आप बच्चे के लंच बॉक्स में जूस और सलाद भी दे सकते हैं।

NDTVFood

बुधवार

हफ्ते के बीच में बच्चे के टिफिन में कुछ खास और मजेदार पैक किया जा सकता है, जिसे बच्चा लंच बॉक्स खोलते हुए खुश हो जाएगा। इसके लिए आप लंच में पास्ता या मैकरोनी पैक कर सकते हैं, जिसे ढेर सारी सब्जियों के साथ कुक किया जाता है।

News24

गुरुवार

गुरुवार के दिन आप बच्चे के लंच बॉक्स में ब्रेड रोल पैक कर सकते हैं, जिसमें पनीर और कॉर्न के अलावा बच्चे की मनपसंद सब्जियों की स्टफिंग की जा सकती है। ब्रेड रोल के साथ बच्चे को मिक्स जूस या फ्रूट सलाद दे दिया जाए, तो यह पौष्टिक भोजन बन जाएगा।

awesomegyan

शुक्रवार

शुक्रवार के दिन बच्चे के लंच बॉक्स में वेजिटेबल कटलेट या फिर मिक्स वेज सैंडविच पैक किया जा सकता है, जिसे ढेर सारी सब्जियों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। इस तरह का भोजन बच्चे खुशी खुशी खा लेते हैं, जबकि उनकी बॉडी को सब्जियों के पोषक तत्व भी मिल जाते हैं।

awesomegyan

शनिवार

हफ्ते के आखिरी दिन आप बच्चे के टिफिन में मटर पुलाव या मिक्स सब्जियों से बना पुलाव पैक कर सकते हैं, जबकि टिफिन के लिए इडली भी एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

freepik

इस तरह आप बच्चों के लंच बॉक्स के लिए पूरे हफ्ते का मैन्यू तैयार कर सकते हैं, जो पौष्टिक होने के साथ साथ खाने में स्वादिष्ट भी होता है और बच्चे स्कूल से टिफिन भी वापस नहीं लाते हैं।

ये भी पढ़ें: इन 21 अजब-गज़ब फ़ैक्ट्स के बारे में जानकर आपका मुंह आश्चर्य से खुला रह जाएगा!

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments