Homeतस्वीरेंभारत के इन 15 रेलवे स्टेशनों के Funny नाम सुनकर आप नहीं...

भारत के इन 15 रेलवे स्टेशनों के Funny नाम सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

भारत की लाइफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेल से रोज़ाना लाखों मुसाफ़िर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंचते हैं। भारत में लाखों रेलवे स्टेशन हैं और इनके अलग-अलग नाम हैं। इनमें से भारत के कुछ स्टेशनों के अजीबो-गरीब नाम हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो इन स्टेशनों का दीदार जरूर करें। ये नाम सुनकर आपके मन में यह सवाल जरूर खड़ा होगा की आखिर इनका नाम किसने रखा है।

दा*रू का नाम सुनते ही लोगों के मन में मदिरा का ख्याल आ जाता है। हालांकि दा*रू स्टेशन का शराब से कोई लेना देना नहीं है। इस जगह का नाम दा*रू है। यह गांव झारखंड के हज़ारीबाग जिले में स्थित है।

चलिए जानते हैं भारत के वो कौन-कौन से रेलवे स्टेशन हैं जो अपने अनोखे नामों के लिए मशहूर हैं-

1. बीबीनगर रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में पड़ता है। तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में बीबीनगर स्टेशन स्थित है। हालांकि इस स्टेशन के नाम से किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। यहां पर पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं।

navbharat-times

2. दा*रू रेलवे स्टेशन

दा*रू का नाम सुनते ही लोगों के मन में मदिरा का ख्याल आ जाता है। हालांकि, दा*रू स्टेशन का शराब से कोई लेना देना नहीं है। इस जगह का नाम दा*रू है। यह गांव झारखंड के हज़ारीबाग जिले में स्थित है। जब कभी हजारीबाग जाते हैं, तो दा*रू स्टेशन का दीदार जरूर करें।

navbharat-times

3. लोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन

ये स्टेशन उत्तरी कर्नाटक के लोंडा क़स्बे का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली डिवीजन क्षेत्र में आने वाले स्टेशन में 3 प्लेटफ़ॉर्म हैं।

feedingtrends

4. दिवाना रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत में स्थित है। इस स्टेशन के नाम को पढ़कर लोगों की हंसी जरूर छूट जाती होगी।

navbharat-times

5. बावली रेलवे स्टेशन

ये रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के महावतपुर गांव में स्थित है। इस स्टेशन का नाम सुनकर कहीं आप भी बावले न हो जाना।

indiarailinfo

6. साली रेलवे स्टेशन

ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले में पड़ता है। अजमेर से करीब 53 किलोमीटर दूर है और उत्तरी-पश्चिमी रेलवे में पड़ता है। इस स्टेशन का कोड एसएएलआइ (SALI) यानी साली ही है।

navbharat-times

7. नाना रेलवे स्टेशन

यह स्टेशन राजस्थान के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर है। नाना स्टेशन से सबसे नजदीक स्टेशन उदयपुर है। इस स्टेशन का कोड NANA है।

navbharat-times

8. बाप रेलवे स्टेशन

राजस्थान के जोधपुर में स्थित इस स्टेशन का नाम बाप है। इस स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। ये सिआना शहर के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में पड़ता है।

navbharat-times

9. ओढ़निया चाचा स्टेशन

लीजिए अब बाप के बाद चाचा भी आ गए। यह स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में आता है। राजस्थान के पोखकर के पास यह स्टेशन स्थित है।

navbharat-times

10. सहेली रेलवे स्टेशन

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद ज़िले में स्थित है रेलवे स्टेशन। मध्य रेलवे के नागपुर डिवीज़न में स्थित इस स्टेशन पर 4 ट्रेनें रुकती हैं।

navbharat-times

11. काला बकरा रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर जिले में स्थित है। यह स्थान गुरबचन सिंह नामक सैनिक के लिए जाना जाता है। ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों ने गुरुबचन सिंह को सम्मानित किया था।

navbharat-times

12. बिल्ली रेलवे स्टेशन

ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में स्थित है। ये एक छोटा सा क़स्बा है। इस पूरे इलाक़े का असल नाम ही बिल्ली है।

navbharat-times

13. भैंसा रेलवे स्टेशन

नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे का ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में स्थित है। इस स्टेशन से हर रोज़ 4 पैसेंजर ट्रेनें गुज़रती हैं।

navbharat-times

14. छाता रेलवे स्टेशन

ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में स्थित है। तेज़ बारिश हो तो आप इस स्टेशन पर जाकर रुक सकते हैं। ये छाते का काम करेगा।

navbharat-times

15. सिंगापुर रोड जंक्शन

ये रेलवे स्टेशन ओडिशा के रायागडा ज़िले में स्थित है। इस स्टेशन से ट्रेन लेने के लिए आपको वीज़ा लेने की भी ज़रूरत नहीं है।

navbharat-times

ये भी पढ़ें : 25 हास्यजनक चीजें जो आप केवल भारतीय सड़कों पर ही देखेंगे

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments