Homeबॉलीवुड'Run' मूवी के लिए पंकज त्रिपाठी को मिले थे इतने फीस, जानकर...

‘Run’ मूवी के लिए पंकज त्रिपाठी को मिले थे इतने फीस, जानकर होगी हैरानी

Pankaj Tripathi’s Fees In Run Movie: ‘मिर्ज़ापुर’ के ‘कालीन भैया’ उर्फ़ पंकज त्रिपाठी आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और उनका काम हर किसी के दिलों में बसा है। उनकी सरलता भरी अभिनय के बल पर हर बार उन्हें फैंसों के दिलों में जगह मिल जाती है। आज पंकज बहुत सारी फिल्मों में काम कर रहे हैं और उन्हें फैंसों का प्यार प्राप्त है। पंकज के लिए इस स्थिति में पहुंचना आसान नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद अपनी पहचान बनाई है। आजकल पंकज लाखों रुपये की फीस ले रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कुछ हजार रुपये में फिल्मों में काम करना पड़ता था। फिल्मों में कुछ सीन भी बहुत ही कठिनाई के साथ पूरे होते थे और कई बार फिल्म के अंतिम संपादन में वे सीन हटा दिए जाते थे। क्या आप जानते हैं कि एक बार पंकज अभिषेक बच्चन की फिल्म में काम कर चुके थे और उन्हें उसके लिए केवल कुछ हजार रुपये मिले थे? इसकी फीस कितनी थी, यह जानने के लिए आप हैरान हो जाएंगे।

‘रन’ फिल्म में थे पंकज त्रिपाठी

2004 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रन’ तो आपको याद ही होगी। यह फिल्म पर्दे पर कमाल नहीं किया लेकिन इसमें विजय राज ने अपने कॉमिक अंदाज से हर बार फैंस का दिल जीता। फिल्म में ‘कौआ बिरयानी’ सीन यादगार है, जिसमें आपको पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। इस सीन में विजय राज को छोटी गंगा में नहलाने के बहाने नाले में फंसा दिया जाता है और उनके कपड़े चुरा लिए जाते हैं। इस छोटे सी सीन में उन्होंने ऐसा प्रभाव छोड़ा कि आज भी दर्शक उन्हें याद करते हैं।

जानें कितनी फीस मिली थी

मगर क्या आप जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान ख़ुद बताया था कि उन्हें फ़िल्म ‘रन’ के लिए कितनी फ़ीस मिली थी। शूटिंग के बाद पंकज त्रिपाठी को बतौर फ़ीस 8,000 रुपये का एक चेक मिला। साथ ही, बॉलीवुड की एक फ़ेमस एक्ट्रेस ने उनके चेक पर साइन भी किया था।

अब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता बन चुके हैं पंकज त्रिपाठी

उस चेक पर बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के सिग्नेचर थे। उस वक़्त पकंज त्रिपाठी को मालूम पड़ा कि श्रीदेवी भी फ़िल्म की एक प्रोड्यूसर हैं। बता दें, हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 का समापन हुआ है। इस दौरान बॉलीवुड कलाकार पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर के खिताब से नवाज़ा गया है।

ये भी पढ़ें : 8 बॉलीवुड एक्टर्स के पिता जो जीते हैं आम आदमी की ज़िंदगी

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments