Homeज्ञानTatkal Ticket Booiking: इस 'मास्टर ट्रिक' से फटाफट बुक होगा तत्काल टिकट,...

Tatkal Ticket Booiking: इस ‘मास्टर ट्रिक’ से फटाफट बुक होगा तत्काल टिकट, रेलवे ने शुरू किया ये फीचर

Tatkal Ticket Booking Tips: भारतीय रेलवे (Indian Railway) देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जहां रोज़ाना लाखों यात्री सफर करते हैं। भारतीय रेलवे को आरामदायक और सस्ता साधन माना जाता है। कई बार ऐसा होता है कि अचानक लंबी यात्रा पर निकलनी पड़ती है, लेकिन इस दौरान कंफर्म ट्रेन टिकट (Confirm Train Ticket) प्राप्त करना मुश्किल होता है। तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) की सुविधा द्वारा भारतीय रेलवे ने यात्रियों को 24 घंटे पहले आवेदन करने का विकल्प दिया है। हालांकि, तत्काल टिकट के बुकिंग काउंटर खुलते ही टिकट की उपलब्धता खत्म हो जाती है।

इस मास्टर फीचर से दिक्कतें होगी दूर

IRCTC Tatkal Ticket Booking Tips आज हम आपको IRCTC के एक ‘मास्टर फीचर’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपना कंफर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। जब आप तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो आप अपना नाम और अन्य जानकारी फॉर्म में भरकर रखते हैं, लेकिन जैसे ही बुकिंग काउंटर ओपन होता है, कई बार जानकारी ग़ुम हो जाती है। इसकी वजह से टिकट बुक नहीं हो पाता है और जब आप फॉर्म रिफिल करने के लिए वापस जाते हैं, तब तक सारा टिकट खत्म हो जाता है।
ये भी पढ़ें : पढ़े लिखे लोग भी शायद नही जानते TRAIN की फुल फ़ॉर्म, 1 प्रतिशत स्मार्ट लोग ही जानते है सच्चाई
IRCTC ने एक गजब का फीचर लॉन्च किया है जिससे आप इस तरह की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जब आप अगली बार तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Book) करें, तो आपको IRCTC के ‘मास्टर लिस्ट फीचर’ (Master List Feature) का उपयोग करना चाहिए। इससे आपकी जानकारी पहले से ही सहेजी रहेगी और आपको सिर्फ भुगतान करके कंफर्म टिकट मिलेगा।

मास्टर लिस्ट फीचर (Master List Feature)

आपको IRCTC के App में जाना होगा और माई अकाउंट ओपन करना होगा इस फीचर का उपयोग करने के लिए। फिर आपको प्रोफाइल सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा और ‘Add/Modify Master List’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी मास्टर लिस्ट तैयार हो जाएगी। अब आप टिकट बुक करते समय माई पैसेंजर लिस्ट पर जाएंगे, पेमेंट करेंगे और टिकट हासिल कर लेंगे।

ये भी पढ़ें : बारात के लिए आसानी से बुक होगा ट्रेन-कोच, जानिए बुकिंग का आसान तरीका और नियम

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments