Homeप्रेरणासाइकिल रिपेयर करने वाले लड़के ने बना दिया Para Motor Glider, इंडियन...

साइकिल रिपेयर करने वाले लड़के ने बना दिया Para Motor Glider, इंडियन आर्मी ने दी पायलट की नौकरी

Para Motor Glider: यह कहा जाता है कि अगर इरादा और हौसला मजबूत हो तो मंजिल कितनी भी दूर हो, उसे हासिल किया जा सकता है। इस तथ्य को एक बार फिर से पंजाब के एक गरीब परिवार से जुड़े हरप्रीत ने अपने मजबूत इरादे से सही साबित किया है। उसने मुश्किलों के बावजूद सपनों की उड़ान भरी और साइकिल रिपेयर करते हुए जहाज (Para Motor Glider) बना दिया।

abplive

साईकिल रिपेयरिंग के दौरान बना दिया जहाज

हरप्रीत का बचपन गरीबी में बीता। उनके पिता के निधन के बाद परिवार आर्थिक संकट से गुजरने लगा। फिर भी, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। साइकिल रिपेयरिंग करने का काम करने लगे, लेकिन उनकी इच्छा कुछ बड़ा करने की थी। उनका बचपन से हवाई जहाज का पायलट बनने का सपना था।

वह साइकिल रिपेयरिंग करते हुए तीन साल की कठिन मेहनत के बाद पैरामोटर ग्लाइडर बना दिया। उसे बनाने में लगभग 2.5 लाख का खर्च आया था। उसने पैरामोटर ग्लाइडर (Para Motor Glider) में मोटरसाइकिल का इंजन लगाकर उसे आसमान में उड़ाने के लिए तैयार किया है। आर्मी से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने ये जहाज कम लागत में तैयार किया है।

हरप्रीत ने बताया है कि उन्होंने जिस जहाज को बनाया है उसे पैरामोटर कहा जाता है। वे असम के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग लेने के बाद इसे पूरा करने में 3 साल लगाए। इस जहाज में एक कार का पुर्जा लगाया गया है, साथ ही साइकिल के हैंडल भी लगाए गए हैं। इसके अलावा लकड़ी के पंखे भी लगाए गए हैं और इसमें मोटरसाइकिल का इंजन भी इस्तेमाल किया गया है।

अब इंडियन आर्मी में करते हैं नौकरी

हरप्रीत को भारतीय वायु सेना ने पांडिचेरी में पैरा मोटर पायलट की नौकरी भी दी। अब वह टूरिस्ट को आसमान में उड़ान कराता है। हरप्रीत का सपना है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए टू सीटर पैरामोटर ग्लाइडर बनाए, ताकि हर छोटे-बड़े, अमीर-गरीब को आसमान की सैर करवा सकें।

हरप्रीत जब भी छुट्टी पर आते हैं तो वे इलाके के गरीब बच्चों को जहाज के बारे में बताते हैं। उनका कहना होता है कि युवाओं को खुद पर यकीन रखना चाहिए, तभी वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Youtuber ने अपने जुगाड़ू दिमाग़ से बना डाली एक टायर वाली KTM बाइक, लोग कर रहे खूब पसंद

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments