Homeज्ञानअब लाइन लग कर टिकट लेने का झंझट हुआ खत्म, घर बैठे...

अब लाइन लग कर टिकट लेने का झंझट हुआ खत्म, घर बैठे ऑनलाइन बुक करें जनरल टिकट

Unreserved Railway Ticket Booking online: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को भारत की जीवनरेखा (Lifeline) माना जाता है। हर दिन हजारों यात्री ट्रेनों का उपयोग करके अपने लक्ष्य स्थान तक पहुंचते हैं। रेलवे को सबसे सस्ता यात्रा माध्यम माना जाता है। ट्रेन में विभिन्न कक्षाएं हैं जो विभिन्न यात्रियों के लिए बनाई गई हैं। आप अपनी आवश्यकताओं और आर्थिक स्थिति के अनुसार रेलवे आरक्षण कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में लोग रेलवे आरक्षण के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करने लगे हैं। आजकल बहुत कम लोग स्टेशनों पर लाइन में खड़े होकर टिकट बुक कराते हैं।

पहले रेलवे (Indian Railway) केवल आरक्षित टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देता था, लेकिन अब यात्री अनारक्षित जनरल टिकट भी मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। रेलवे ने अनारक्षित जनरल टिकट की बुकिंग के लिए UTS On Mobile लॉन्च किया है। इसके द्वारा यात्री अब बिना रेलवे स्टेशन में लंबी लाइन में खड़े होकर जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको UTS On Mobile के जरिए जनरल टिकट बुक करने के तरीके के बारे में बताते हैं।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके दी जानकारी

रेल मंत्रालय ने UTS Mobile App के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया है कि अब यात्रियों को रेलवे की लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। वे बिना किसी परेशानी के UTS Mobile App ऐप के माध्यम से अनारक्षित जनरल टिकट और प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

UTS Mobile App से बुक कर सकते हैं जनरल टिकट

UTS Mobile App से आप सिर्फ जनरल टिकट ही नहीं बल्कि इससे मासिक पास और सीजनल टिकट की भी बुकिंग कर सकते हैं। UTS Mobile App का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं और साथ ही यह आपको रेलवे काउंटर पर लंबी लाइनों से भी बचाता है। आइए जानते हैं कि आप इस ऐप पर कैसे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

ऐसे ऑनलाइन बुक करें जनरल टिकट (How to book unreserved train tickets online with UTS mobile app)

    1. अगर आपके पास ऐप नहीं है, तो आपको गूगल प्ले स्टोर से UTS On Mobile ऐप को डाउनलोड करना होगा।
    2. अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर भरना होगा।
    3. जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए, तो मोबाइल ऐप को खोलें।
    4. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप ऐप में साइन इन कर पाएंगे।
    5. अब आपको एक आईडी, पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
    6. आईडी, पासवर्ड डालकर आपको मोबाइल ऐप में लॉग इन करना होगा।
    7. टिकट बुक करने के लिए मेन्यू से आपको “नॉर्मल बुकिंग” ऑप्शन का चयन करना होगा।
    8. अब आपको बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन के नाम दर्ज करने होंगे।
    9. अब आपको टिकट का प्रकार, जैसे एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन या पोस्टल ट्रेन, चुनना होगा।
    10. सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा।
    11. पेमेंट करने के बाद, आपको अपना टिकट प्रिंट करने का विकल्प मिलेगा।
zeebiz

ये भी पढ़ें : Tatkal Ticket Booiking: इस ‘मास्टर ट्रिक’ से फटाफट बुक होगा तत्काल टिकट, रेलवे ने शुरू किया ये फीचर

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments