Homeन्यूज़India's First Solar Car: भारत की पहली सोलर कार, अब फ्री में...

India’s First Solar Car: भारत की पहली सोलर कार, अब फ्री में चलाएं कार

First Solar Car in India: भारत में पहली बार सोलर कार बनाई गई है। ये कार पुणे के स्टार्टअप Vayve Mobility ने बनाई है। इस कार को “EVA” नाम दिया गया है। EVA एक टू-सीटर स्मार्ट कार है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

EVA की छत पर सोलर पैनल लगे हुए हैं, जो कार के बैटरी पैक को चार्ज करते हैं। कार में 14 kWh की बैटरी लगी है, जो घर के सॉकेट से 4 घंटे में चार्ज हो जाती है। हालांकि, अगर आप CCS2 चार्जर का इस्तेमाल करते हैं, तो कार सिर्फ 45 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

EVA में 6kW की लिक्विड कूल PMSM इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। ये मोटर कार को अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा सकती है।

EVA में अन्य फीचर्स में LED हेडलैम्प्स, LED टेललैम्प्स, पैनारोमिक सनरूफ, ड्राइवर एयरबैग आदि शामिल हैं।

Vayve Mobility का कहना है कि वह EVA को 2024 के मध्य में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कार की कीमत अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कंपनी का अनुमान है कि यह 15 लाख रुपये से कम होगी।

EVA की लॉन्चिंग भारत में सोलर कार के उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार भारत को एक स्वच्छ और ऊर्जा कुशल परिवहन प्रणाली की ओर ले जाने में मदद कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Tata ने सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर मचाया तहलका, मात्र 10 पैसे में होगा 1 KM का सफर, जानिए कीमत

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments