Homeतस्वीरेंबेहद शानदार है सूर्यकुमार यादव का घर, तस्वीरों में देखें अंदर की...

बेहद शानदार है सूर्यकुमार यादव का घर, तस्वीरों में देखें अंदर की झलक

Surya Kumar Yadav House: इंडियन क्रिकेट टीम के धुंआदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है, जिनकी बल्लेबाजी के चर्चे चारों तरफ होते हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 112 रन बनाए और श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज जिताने में अहम किरदार निभाया। सूर्य कुमार यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं, जिनका जन्म 14 सितंबर 1990 में हुआ था।


सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) अपने परिवार के साथ मुंबई के चेंबूर में रहते हैं, जहां उनका अनुशक्ति नगर में एक आलीशान अपार्टमेंट मौजूद है। इस अपार्टमेंट में एक लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, 2 बेडरूम और 1 गेमिंग रूम मौजूद है, जबकि घर में अलग से एक पूजा घर भी स्थित है।

कीमती चीजों से सजाया है घर

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के घर में एक से बढ़कर एक कीमती चीज मौजूद है, जिसमें झूमर से लेकर लग्जरी फर्नीचर और सजा सजावट का शामिल है।

surfacesreporter

घर के अंदर है छोटा सा जिम

इस अपार्टमेंट में एक छोटा सा जिम भी है, जिसमें सूर्यकुमार अक्सर कसरत करते हुए नजर आते हैं। इस जिम में अलग अलग साइज के डंबल मौजूद हैं, जिन्हें एक अलमारी में रखा गया है।

दरवाजे के पास लगाया है बैट बॉल

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के घर के मैन डोर पर दीवार के पास एक बड़ा सा बैट लगा हुआ है, जिसमें बॉल भी मौजूद है। यह बैट और बॉल घर को शानदार लुक देता है और इसके ऊपर मेहमानों की नजर जरूर पड़ती है।

surfacesreporter

बालकनी में बिताते हैं क्लाविटी टाइम

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के अपार्टमेंट एक शानदार बालकनी भी मौजूद है, जिसमें उन्होंने एक झूला लगाया है। वह अक्सर फ्री टाइम में अपने परिवार के साथ बालकनी बैठकर क्वालिटी टाइम बिताते हैं।

खूबसूरत पूजाघर

इस लग्जरी अपार्टमेंट में एक प्यारा सा पूजा घर भी मौजूद है, जिसे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की पत्नी देविशा शेट्टी ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है। इस मंदिर में पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाली थाली, दिया और अन्य वस्तुएं चांदी से बनी हुई हैं।


आइए आपको दिखाते हैं सूर्यकुमार यादव के घर की कुछ और तस्वीरें:

surfacesreporter

किसी महल से कम नहीं है हार्दिक पांड्या का घर, अंदर की तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान
surfacesreporter

surfacesreporter

ये भी पढ़ें : किसी राजमहल से कम नहीं है सचिन तेंदुलकर का घर, इनसाइड तस्वीरें देखकर रह जाएंगे हैरान

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments