Homeट्रेवलभारत में स्थित इन 5 आश्रमों में मिलती है फ्री में ठहरने...

भारत में स्थित इन 5 आश्रमों में मिलती है फ्री में ठहरने और खाने की सुविधा, कम बजट में पूरा हो जाएगा ट्रिप

वीकेंड ट्रिप पर घूमने फिरने का अपना एक अलग मजा है, जिसके लिए लोग अलग शहर या राज्यों में सैर पर निकल जाते हैं। हालांकि दूसरे शहर में ठहरने और खाने पीने में अक्सर बहुत ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं, जिसकी वजह से ट्रिप का बजट काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

लेकिन आज हम आपको उन आश्रमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप फ्री में ठहर सकते हैं और स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इससे आपके ट्रिप का बजट काफी हद तक कम हो जाएगा और बेहतरीन जगह में घूमने फिरने का आनंद भी उठा पाएंगे।

परमार्थ निकेतन आश्रम (Parmarth Niketan Aashram)

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश में पूरे साल पर्यटकों की भीड़ रहती है, जहां रिवर राफ्टिंग से लेकर ट्रैकिंग तक हर चीज का आनंद उठाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप ऋषिकेश में मुफ्त में ठहरना और खाना चाहते हैं, तो आपको परमार्थ निकेतन आश्रम जाना होगा।

ईशा फाउंडेशन आश्रम (Isha Foundation Aashram)

तमिलनाडु के कोयंबटूर में भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा मौजूद है, जिसके दर्शन करने के लिए रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। ऐसे में इस मूर्ति से कुछ दूरी पर ईशा फाउंडेशन द्वारा संचालित आश्रम मौजूद है, जहां आप फ्री में ठहर सकते हैं।

आनंदाश्रम (Anandashram)

केरल में मौजूद आनंदाश्रम में रोजाना कई पर्यटक ठहरते हैं, जो मंदिर दर्शन के उद्देश्य से वहां जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी केरल की खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आप आनंदाश्रम में रूम बुक सकते हैं और यहां गेस्ट को फ्री में शुद्ध शाकाहारी भोजन भी सर्व किया जाता है।

hmoob

भारत हेरिटेज सर्विसेज (Bharat Heritage Services)

ऋषिकेश में भारत हेरिटेज सर्विसेज नामक एक अन्य आश्रम भी मौजूद है, जहां ठहरने के लिए आपको स्वयंसेवी की तरह काम करना होगा। यानि अगर आप इस आश्रम में फ्री में ठहरना चाहते हैं, तो आपका कमरे और गार्डन की साफ सफाई करनी होगी।

herzindagi

श्री रामनाश्रामम (Sri Ramanasramam)

तमिलनाडु की ऊंची ऊंची पहाड़ियों की बीच स्थित श्री रामनाश्रामम फ्री में ठहरने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह है, जहां मुख्य रूप से श्रद्धालु ही ठहरते हैं। इस आश्रम में तीनों टाइम फ्री भोजन भी दिया जाता है, जिसकी वजह से यहां 6 हफ्ते पहले बुकिंग करवाननी पड़ती है।

ऐसे में अगर आप भी कम बजट में बेहतरीन ट्रिप का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आप भारत के विभिन्न राज्यों में मौजूद आश्रमों में ठहर सकते हैं और वहां फ्री भोजन का आनंद भी उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : 24 सोने की परतों से ढका हुआ है गोल्डन टेम्पल, क्या आप जानते हैं इस गुरुद्वारे से जुड़े रोचक तथ्य

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments