Homeज्ञानएक हजार रुपये से कम में लगाएं ये बजट फ्रेंडली Portable Water...

एक हजार रुपये से कम में लगाएं ये बजट फ्रेंडली Portable Water Heater

Portable Water Heater Under 1000 : सर्दियों का मौसम शुरू होते ही देश में त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जाता है। इस मौसम में ठंडी हवाएं चलने लगती हैं, जिससे ठंड बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में गर्म पानी से नहाना एक सुखद अनुभव होता है। ज्यादातर घरों में गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन गीजर पानी गर्म करने के साथ-साथ बिजली की भी खपत करता है, जिससे बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। ऐसे में पोर्टेबल गीजर (Portable Water Heater) एक बेहतर विकल्प है। पोर्टेबल गीजर पानी को तुरंत गर्म करता है और बिजली की खपत भी कम करता है।

Instant Portable Water Geyser

Amazon और Flipkart सेल पर 1 लीटर का इंस्टेंट पोर्टेबल वाटर गीजर 949 रुपए में उपलब्ध है। यह गीजर एमसीबी कनेक्टिविटी के बिना आता है। अगर आप एमसीबी कनेक्टिविटी के साथ गीजर खरीदना चाहते हैं, तो आपको 1,349 रुपए खर्च करने होंगे।

इस पोर्टेबल गीजर में कट ऑफ फीचर है, जो पानी गर्म होने के बाद गीजर को बंद कर देता है। यह फीचर बिजली की खपत को कम करने में मदद करता है। गीजर ABS बॉडी से बना है, जो टिकाऊ और मजबूत है। यह बॉडी पानी के रिसाव को रोकता है।

गीजर का साइज छोटा है, जिससे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह गीजर अन्य गीजर की तुलना में 20% तक बिजली बचाता है। गीजर को शॉक फ्री बनाया गया है, जिससे करंट लगने का खतरा नहीं होता है। गीजर में लाइट इंडिकेटर है, जो पानी के तापमान को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें : 20₹ में मिलने वाली पानी के बोतल की असली कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानें पूरा गणित

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments